मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे नेताओं के बीच बयानबाजी भी तेज होने लगी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर भाजपा लगातार हमलावर है। उनकी प्रदेश में भाजपा द्वारा दंगे कराने की साजिश वाले बयान पर अब भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने उन पर निशाना साधा है। कैलाश ने कहा है कि दिग्विजय सिंह को इस उम्र में जाने क्या हो गया है। कुछ भी बोलते रहते हैं।
बता दें कि रविवार को भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के लिए कैलाश विजयवर्गीय ग्वालियर पहुंचे थे। जहां रेलवे स्टेशन पर उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हम लोग चुनाव मोड में हैं और अमित शाह के नेतृत्व में यहां का चुनाव होगा। इसके साथ ही ग्वालियर-चंबल अंचल की रणनीति को लेकर कहा कि यहां पर एक ही नेता थे सिंधियाजी जो इस समय हमारे साथ हैं और इस आगामी विधानसभा में अंचल को हम एक तरफ जीतेंगे।
इसके साथ ही मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा भाजपा द्वारा नूंह की भांति दंगे की साजिश के बयान पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि दिग्विजय सिंह जी ने कभी देश और प्रदेश के विकास के बारे में नहीं बोला है। कभी वे देंगे की बात करते हैं और कभी आतंकवादियों के नाम के पीछे जी लगते हैं तो कभी धर्मांतरण करने वाले लोगों को सम्मान देते हैं। पता नहीं इस उम्र में उन्हें क्या हो गया है इसलिए वे ऐसे बयान देते रहते हैं।