महाकाल की नगरी में BJP विधायकों की ट्रेनिंग:CM शिवराजसिंह समेत 126 MLA दो दिन रहेंगे मौजूद; सुरक्षा इंतजाम में दो SP, बीस DSP समेत 750 पुलिस कर्मी तैनात

प्रशिक्षण वर्ग की तैयारियों को अंतिम रूप देते भाजपा नेता व कार्यकर्ता
कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए विधायकों व मंत्रियों को पार्टी की रीति-नीति समझाया जाएगा

मध्यप्रदेश भाजपा का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग महाकाल की नगरी उज्जैन में 12 फरवरी (शुक्रवार) से शुरू हो रहा है। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह समेत भाजपा के सभी 126 विधायक दो दिनों तक यहीं रहेंगे। दो दिनों में विधायकों को सत्ता-संगठन के बीच समन्वय का पाठ पढ़ाया जाएगा। कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले विधायकों व मंत्रियों को पार्टी की गाइड लाइन, पार्टी अनुशासन का पालन कैसे करना है, राष्ट्रवादी विचाराधारा, आरएसएस और विचार परिवार के अन्य संगठन, उनके साथ संबंध, सोशल मीडिया की उपयोगिता, राजनीति की बदलती तस्वीर, कार्यकर्ताओं से जनप्रतिनिधियों का व्यवहार कैसा हो आदि विषयों पर संगठन के नेता ट्रेनिंग देंगे।

प्रशिक्षण वर्ग में सात सत्र होंगे। पहले दिन तीन और आखिरी दिन चार सत्र होंगे। वर्ग को राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश जी, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय मंत्री भग्गन सिंह कुलस्ते समेत कई दिग्गज नेता संबोधित करेंगे। केंद्रीय मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर, थावरचंद गेहलोत, प्रहलाद पटेल, ज्योतिरादित्य सिंधिया,प्रदेश सहप्रभारी विशवेश्वर टुडु, पंकजा मुंडे, सुहास भगत, प्रदेश सह संगठन महामंत्री हितानंदजी, प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित अन्य मौजूद रहेंगे। मिली जानकारी के अनुसार, प्रशिक्षण वर्ग को मीडिया से दूर रखा जाएगा। उद्धाटन सत्र व समापन सत्र में ही मीडियाकर्मियों को प्रवेश की अनुमति होगी।

दो एसपी और पांच एएसपी स्तर के अधिकारी करेंगे सुरक्षा इंतजाम

प्रशिक्षण वर्ग में आने वाले राष्ट्रीय नेताओं और मुख्यमंत्री व प्रदेश के मंत्रियों व विधायकों की सुरक्षा के लिए पुलिस के तगड़े इंतजाम किए गए हैं। एएसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि एसपी स्तर के दो, एएसपी स्तर के पांच और डीएसपी स्तर के 20 अधिकारियों के साथ करीब 750 पुलिसकर्मियों को सुरक्षा इंतजामों में लगाया गया है। सुरक्षा के लिए आसपास के जिलों के पुलिस अधिकारी-कर्मचारी पहुंच गए है। इंदौर हाईवे स्थित एक निजी होटल में यह प्रशिक्षण हाेगा और गुरुवार शाम से ही कुछ विधायक तो यहां पहुंच गए है।