जयपुर । राजस्थान में जोधपुर ग्रामीण जिले के बिलाड़ा थाना क्षेत्र में जयपुर से जोधपुर की ओर जा रही एक ट्रैवल्स बस ने खारिया मीठापुर के निकट रामदेवरा की ओर पैदल जा रहे यात्रियों को रौंद दिया इस हादसे में तीन महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. एक पुरुष और तीन महिलाओं को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें बिलाड़ा ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया है. पुलिस को घटना की जानकारी बस के पीछे चल रही एक अन्य ट्रैवल्स बस के चालक ने दी।
सूचना के बाद थाना प्रभारी घेवरराम गुसाईवाल और पुलिस उप अधीक्षक राजवीर सिंह चंपावत पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सभी घायलों को बिलाड़ा के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया गंभीर रूप से चोटिल हुईं तीन महिलाओं को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, एक पुरुष और तीनों महिलाओं को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है. मृतक तीनों महिलाओं के शव रेफरल चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है. मृतकों एवं घायलों की पहचान भी हो चुकी है। थाना प्रभारी गुसाईवाल के अनुसार आशा पत्नी भोमाजी माली (40) निवासी खोड़ी थाना नैनवा जिला बूंदी, बादाम पत्नी राजेश माली (35) निवासी नैनवा जिला बूंदी और प्रेम धर्मपत्नी रमेश जाति मीणा (50) निवासी राजनगर तहसील देवली जिला टोंक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है जबकि मनभर पत्नी भीम शंकर माली (30) निवासी चैता थाना हिंडोली जिला बूंदी, हेमाराम माली पुत्र जगदीश (32) निवासी सीतापुरा जिला टोंक, मीना पत्नी धनराज मीणा (30) निवासी नयागांव गोठड़ा जिला टोंक, नेराजी गुर्जर निवासी सुवासरा थाना नैनवा जिला बूंदी का उपचार ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है. इस हादसे की जानकारी होने के साथ ही उपखंड अधिकारी हंसमुख कुमार और विकास अधिकारी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती घायलों के उपचार एवं उनकी जानकारी लेने पहुंचे. मृतकों एवं घायलों की पहचान होने एवं उनके साथ चल रहे अन्य जातरुओं से जानकारी लेकर सभी के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
पैदल चल रहे श्रद्धालुओं को बस ने रौंदा, 3 महिलाओं की मौत
आपके विचार
पाठको की राय