जयपुर । राज्य सरकार प्रदेश में विद्यार्थियों को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण देने तथा उनकी अधिगम क्षमताओं को सुदृढ़ करने के लिए निरन्तर महत्वपूर्ण फैसले ले रही हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) के अध्ययनरत 50 हजार प्रशिक्षणार्थियों को नि:शुल्क सॉफ्ट स्किल्स प्रशिक्षण देने हेतु 11.50 करोड़ रूपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। प्रस्ताव के अनुसार, आईटीआई प्रशिक्षणार्थियों को प्रभावी संवाद एवं लेखन, उत्कृष्ट व्यक्तित्व निर्माण, नेतृत्व क्षमता, टीम भावना, रेज्यूमे लेखन, साक्षात्कार में सफल होने हेतु आवश्यक निपुणता, समय एवं तनाव प्रबंधन, संगठनात्मक कौशल, सकारात्मकता आदि से सम्बन्धित प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रत्येक विद्यार्थी को 100 घंटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण पर होने वाला व्यय राजस्थान व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण परिषद् (आरसीवीईटी) द्वारा वहन किया जाएगा। गहलोत के इस निर्णय से प्रदेश की आईटीआई संस्थानों में प्रशिक्षण ले रहे युवाओं का कौशल उन्नयन हो सकेगा तथा वे विषय विशेषज्ञता के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान भी प्राप्त कर सकेंगे।
1255 कम्प्यूटर लैब्स के संचालन हेतु 30.12 करोड़ रूपए स्वीकृत- राज्य सरकार प्रदेश में तकनीकी शिक्षा को सुदृढ़ करने तथा विद्यार्थियों में कम्प्यूटर एवं प्रौद्योगिकी की दक्षता विकसित करने हेतु निरन्तर कार्य कर रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में स्वीकृत 1255 कम्प्यूटर लैब्स के संचालन हेतु 30.12 करोड़ रूपए के वित्तीय प्रस्ताव को स्वीकृति दी है।मुख्यमंत्री के इस निर्णय से सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी कम्प्यूटर शिक्षा से जुडक़र वर्तमान की व्यावसायिक आवश्यकताओं के अनुसार तकनीकी कौशल प्राप्त कर सकेंगे। इससे विद्यार्थी अपने लिए बेहतर करियर बना सकेंगे और उच्च वेतन वाली प्रतिष्ठित नौकरियां प्राप्त कर सकेंगे।
50 हजार प्रशिक्षणार्थियों को मिलेगा सॉफ्ट स्किल्स प्रशिक्षण
आपके विचार
पाठको की राय