कोरबा के ग्राम कनकी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कनकेश्वर धाम में आकाशीय बिजली गिरने के कारण आधा दर्जन प्रवासी पक्षियों की मौत हो गई। वहीं, मेले में मनिहारी की दुकान लगाने पहुंचा एक व्यापारी झुलस गया। जानकारी के मुताबिक, कोरबा के प्रसिद्ध कनकेश्वर धाम में आकाशीय बिजली गिरने से करीब आधा दर्जन प्रवासी पक्षियों की मौत हो गई। वहीं, इस घटना में एक व्यापारी भी झुलस गए हैं। जिसे उपचार के लिए शहर के निजी अस्प्ताल में भर्ती किया गया है। सावन के पवित्र महिने के दौरान मंदिर परिसर में मेला लगा हुआ है जहां अचानक मौसम का मिजाज बदला और बारिश शुरु हो गई। इस दौरान तेज आवाज के साथ बादल गरजे और पेड़ों पर बैठे पक्षियों पर बिजली गिरी जिससे कई पक्षियों की मौत हो गई। वहीं मनिहारी की दुकान लगाने वाले करतला निवासी नीलकंठ केंवट की दुकान में आग लग गई और वो झुलस गया।
आकाशीय बिजली गिरने से आधा दर्जन पक्षियों की मौत....
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय