बस्तर एसपी जितेंद्र सिंह मीणा ने एक बार फिर से 11 निरीक्षक से लेकर दो उप निरीक्षक व एक सहायक उप निरीक्षक का शुक्रवार को स्थानांतरण किया है। जिसमें बस्तर थाना प्रभारी को कोतवाली थाना का प्रभार दिया गया है तो वहीं साइबर सेल को संभाल रहे सिन्हा को परपा थाना प्रभारी बनाया गया है। 15 अगस्त से पहले आए स्थानांतरण में कोतवाली थाना में पदस्थ अमित शुक्ला के स्थानांतरण के बाद उनके स्थान में बस्तर थाना प्रभारी लीलाधर राठौर को प्रभारी बनाया गया है। वहीं, परपा थाना में पदस्थ धनंजय सिन्हा के स्थान पर लालजी सिन्हा को प्रभार दिया गया है। इनके अलावा थाना प्रभारी मारडूम विकेश तिवारी को थाना प्रभारी बस्तर बनाया गया है। निरीक्षक हर्ष धुरंधर को रक्षित केंद्र जगदलपुर से थाना प्रभारी मारडूम, चौकी प्रभारी पखनार निरीक्षक केसरी चंद्र साहू को थाना प्रभारी दरभा बनाया गया है। थाना प्रभारी बड़ाजी निरीक्षक तारिक हरीश को थाना प्रभारी कोड़ेनार, निरीक्षक विकास चंद्र रॉय को रक्षित केंद्र जगदलपुर से थाना प्रभारी बड़ाजी बनाया गया है। उधर, निरीक्षक जितेंद्र कोशले को थाना प्रभारी चित्रकोट से थाना प्रभारी अजाक, निरीक्षक विजय चेलम को रक्षित केंद्र जगदलपुर से थाना नगरनार, निरीक्षक दिनेश यादव को रक्षित केंद्र जगदलपुर से कैंप प्रभारी नानगुर, निरीक्षक सुरेश जांगड़े को प्रभारी साइबर सेल, उप निरीक्षक गणेश राम को रक्षित केंद्र जगदलपुर से थाना परपा, उप निरीक्षक राकेश राठौर को रक्षित केंद्र जगदलपुर से थाना लोहड़ीगुडा और एएसआई ज्योति प्रकाश खाखा को थाना नगरनार से रक्षित केंद्र जगदलपुर भेजा गया है।
बस्तर SP ने स्थानांतरण आदेश किया जारी....
आपके विचार
पाठको की राय