बिलासपुर के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में दो लोगों के शव मिले हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है। दरअसल, पचपेड़ी थाना प्रभारी विवेक पाण्डेय ने बताया कि सूचना मिली कि ग्राम बसंतपुर से कुछ दूरी खेत के पास एक ही गांव के रहने वाले हैं दो लोगों के शव मिले हैं और दोनों गुरुवार की शाम सात बजे के आसपास अपने घर से खेत तरफ निकले थे। जिनके शव आसपास के ग्रामीणों ने सुबह खेत जाते समय देखे। मृतकों का नाम राजेश यादव पिता चैन सिंह यादव उम्र 40 वर्ष और लखन केवट पिता सूरित राम केवट उम्र 45 वर्ष है। दोनों बसंतपुर के रहने वाले हैं। सूचना के बाद पचपेड़ी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिय् गये हैं। फिलहाल पोस्टमार्ट रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा कि दोनों की मौत कैसे हुई है। कुछ लोगों के अनुसार आकाशीय बिजली या फिर विद्युत करंट की चपेट में आने से मौत की वजह होने की आशंका जताई जा रही है।
संदिग्ध अवस्था में मिले दो लोगों के शव....
आपके विचार
पाठको की राय