पढ़ाई नहीं करने पर पिता की डांट से नाराज छात्र ने गुस्से में किले से लगा दी छलांग, मौत

पुलिस व नगर निगम अमले ने रस्सी से बांधकर शव को ऊपर खींचा।
शव को निकालने में लगा एक घंटा
कोटेश्वर मंदिर के पीछे किले पर सुसाइड प्वाइंट की घटना

पिता की डांट से नाराज छात्र ने गुस्से में किले से छलांग लगा दी। करीब 50 फीट की गहराई में पत्थर पर गिरने से छात्र की मौके पर ही मौत हो गई है। पत्थर और झाड़ियों में फंसे शव को निकालने में पुलिस को करीब एक घंटा लगा। घटना बुधवार सुबह बहोड़ापुर स्थित किले की है। 12वीं का छात्र पढ़ाई नहीं कर रहा था। इसीलिए छात्र के पिता ने उसे पढ़ाई न करने पर डांटा था। पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर डेड हाउस पहुंचा दिया है। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।

छात्र के शव को निकालने की योजना बनाते पुलिस जवान, पर उसे जिंदा नहीं बचा सके, जब तक छात्र तक पुलिस पहुंची उसकी मौत हो चुकी थी

बहोड़ापुर उरवाई गेट के पीछे और कोटेश्वर मंदिर के पास किले की दीवार को सुसाइड प्वाइंट के नाम से जाना जाता है। अक्सर किले से कूदकर जान देने वाले यहीं से घटना को अंजाम देते हैं। बुधवार सुबह यहां टहलने आए कुछ लोगों ने एक छात्र को छलांग लगाते हुए देखा। तत्काल मामले की सूचना बहोड़ापुर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस बिना देर किए किले पर पहुंची। कूदने वाला किले की दीवार और तल के बीच में करीब 50 फीट की गहराई पर पत्थरों और झाड़ियों के बीच फंसा हुआ था। तत्काल पुलिस ने नगर निगम के दमकल दस्ते को सूचना दी। पुलिस और नगर निगम के अमले ने रेस्क्यू शुरू किया। जब टीम छात्र तक पहुंची तो उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद उसके शव को बाहर निकालने में पुलिस को करीब एक घंटा लग गया। मृतक की शिनाख्त हजीरा के मेजर कॉलोनी निवासी 18 वर्षीय छात्र साहिल राठौर के रूप में हुई है।

मृतक छात्र साहिल राठौर, इसने पिटा की डांट से नाराज होकर आत्महत्या कर ली

डांटने पर गुस्से में घर से निकला था

हजीरा थाना क्षेत्र के मेजर कॉलोनी गदाईपुरा निवासी 18 वर्षीय साहिल राठौर पुत्र मानसिंह राठौर 12वीं का छात्र है। बुधवार सुबह वह देर तक सोता रहा तो उसके पिता ने बोर्ड परीक्षा होने की बात कहकर उसे फटकार लगा दी। पिता के डांटने से नाराज साहिल ने कपड़े बदले और गुस्से में घर से निकल आया। तीन भाइयों में वह मझला है। विनोद उससे बड़ा और कोमल छोटा है। उसके इस तरह घर से निकलने पर पिता और भाई उसकी तलाश करने निकले, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। कुछ देर बाद एक लड़के के किले से कूदने की जानकारी मिली। जब साहिल का भाई विनोद किले पर पहुंचा तो कूदकर खुदकुशी करने वाले की पहचान अपने भाई साहिल के रूप में की है।

झाड़ियों में उलझा था शव

किले से कूदने के बाद छात्र चट्‌टान पर गिरा और उसके बाद झाड़ियों में फंस गया। जिस समय वह कूदा वहां काफी लोग मौजूद थे। उन्होंने उसे चढ़ते देखा तो शोर भी मचाया, लेकिन छात्र ने बिना किसी की सुने छलांग लगा दी।

किले का सुसाइड प्वाइंट, यहां लोहे की जाली लगाने के बाद भी घटनाएं नहीं रूक रही हैं

सुसाइड प्वाइंट पर जाली लगाने के बाद भी कूद रहे युवा

जिस जगह से छात्र ने कूद कर आत्महत्या की है। उस जगह को किले का सुसाइड प्वाइंट कहा जाता है। बीते दो साल में यहां से करीब 8 युवाओ ने कूदकर जान दी है। लगातार हो रहे हादसे के बाद बीते साल यहां लोहे की जाली लगवा दी गई थी, लेकिन उसके बाद भी कूदने वाले जाली से निकल कर दीवार पर चढ़कर कूद रहे हैं।