चेन्नई । भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर आर अश्विन ने कहा है कि तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा अपने करियर में 400 विकेट लेकर नये गेंदबाजों के लिए राह बनायें। अश्विन के अनुसार पिछले 14 साल के अंदर ईशांत ने अच्छी गेंदबाजी कर तीन सौ से ज्यादा विकेट लिए हैं। वर्तमान गेंदबाजों में इशांत सबसे ज्यादा अनुभवी खिलाड़ी है जो अपना 98वां टेस्ट मैच खेल रहे है। वह पूर्व कप्तान कपिल देव (434) और जहीर खान (311) के बाद टेस्ट मैचों में 300 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज हैं।
अश्विन ने कहा कि इशांत इस सबसे अधिक मेहनती खिलाड़ियों में से एक हैं। इशांत अपने 100 टेस्ट के आंकड़े से महज दो टेस्ट दूर है और वह ऐसा करने वाले देश के सिर्फ दूसरे गेंदबाज बन सकते है। अश्विन ने कहा कि टेस्ट मैचों का शतक अपने आप में एक विशेष उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि इशांत साल 2007-08 में ऑस्ट्रेलिया गये थे और उन्होंने रिकी पोंटिंग का विकेट लिया था। इसके बाद चोट के बाद भी वह कई दौरों पर गए थे। किसी तेज गेंदबाज के लिए भारत के लिए 100 टेस्ट खेलना आसान नहीं है और यह बेहद ही शानदार उपलब्धि है। मैं इशांत को इसकी बधाई दूंगा लेकिन मैं चाहता हूं कि वह 400 या शायद 500 विकेट लेकर आने वाले गेंदबाजों को लिए राह तैयार करें।