इस्लामाबाद । पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर नेशनल सीक्रेट (साइफर या डिप्लोमैटिक नोट) चोरी करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच स्पेशल जॉइंट इन्वेस्टिगेशन टीम कर रही है। इसने अटक जेल में 12 दिन से कैद खान से बुधवार को पांच घंटे पूछताछ की। यह साइफर पिछले साल मार्च में अमेरिका में तैनात पाकिस्तानी एम्बेसेडर असद मजीद खान ने विदेश मंत्रालय को भेजा था। खान ने इसे पढऩे के बहाने अपने पास रख लिया और बाद में कहा कि यह लेटर खो गया है। यह नेशनल सीक्रेसी एक्ट के खिलाफ है। अगर खान दोषी पाए गए तो उन्हें 10 साल तक की सजा हो सकती है।
सीक्रेट लेटर चोरी केस में फंसे इमरान
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय