नई दिल्ली. नई कार लेने में आप कितनी सेविंग्स कर सकते है. आप कहेंगे जितना शो -रूम वाले डिस्काउंट देंगे उतना ही. लेकिन क्या आप जानते है कि नई कार में एक से डेढ़ लाख रुपये तक बचत कर सकते है. बस यह कार आपकाे शाे-रूम से नहीं बल्कि कही ओर से लेनी हाेगी. यदि अब आप यह साेंचे कि नई कार ताे शाे-रूम में ही मिलती है तो आप ग़लत नहीं है. लेकिन हम आपकाे कुछ ऐसी जगहाें के बारे में बता रहे है जाे लगभग नई कार ही सेल करते है लेकिन शाेरूम से कम प्राइज़ में. ताे कहा से ले सकते है आप कारें. और नई हाेने के बाद भी एक से डेढ़ लाख रुपये कैसे कम कीमत में मिल रही है यह सारी बातें जानते है.

अनरजिस्टर्ड कारें
हम जिन काराें की बात कर रहे है उसे अन रजिस्टर्ड कारें कहते है. दरअसल यह वह कारें हाेती है जाे शाे-रूम में टेस्ट ड्राइव के लिए रखी जाती है. लेकिन शोरूम से इन्हें सेल नहीं किया जा सकता. क्याेंकि टेक्नीकल रूप से इसका इस्तेमाल हाे चुका होता है. इसलिए वाे इन काराें काे कार डीलर्स काे सेल कर देते है. अब हाे सकता है आपके मन में सवाल आए कि जब कार चल चुकी है ताे नई कैसे हुई . वाे ऐसे क्याेंकि जाे कारें टेस्ट राइड के लिए रखी जाती है. वाे बमुश्किल दाे से तीन हज़ार और कई बार 500 किलोमीटर ही चली होती हैं. इसके साथ ही इन काराें का इस्तेमाल बिना आरटीओ में रजिस्ट्रेशन के किया जाता है इसलिए यह कारें अन रजिस्टर्ड कारें कहलाती है.

लेना वाला फर्स्ट ऑनर ही बनता है
क्याेंकि यह कारें आरटीओ से रजिस्टर्ड नहीं हाेती है इसलिए जब डीलर्स इन काराें काे बेचते है ताे लेने वाला फर्स्ट ऑनर ही बनता है. क्याेंकि यह कारे बेहद कम चली हाेती है इसलिए इसके ख़राब हाेने या सेकंड हैंड काराें से तुलना बिलकुल नहीं की जाती है जिसकी प्रमुख वजह है कि यह कारें भी उन तमाम सुविधाओं के साथ ही मिलती है. जाे कार कंपनी शोरूम से सेल हाेने वाली कार के साथ देता है. मसलन इंश्याेरेंस, कार पर मिलने वाली वॉरंटी, सर्विस में कुछ डिस्काउंट सब कुछ वैसा ही रहता है. जैसा कि शाे-रूम से निकली हुई कार में मिलता है. बस एक ही पाइंट रहता है कि यह कारें टेस्ट राइड वाली होती है इसलिए इसे शाे-रूम या कंपनी सेल नहीं करती.

आप कैसे ले सकते है इन काराें काे
इस तरह की कार के लिए आप अपने शहर के बड़े कार डीलर से बात करेंगे ताे आपकाे इसे उपलब्ध करवा कर दे सकते है. दिल्ली मुंबई जैसे शहराें में ताे कई डीलर्स सेंकड हैंड काराें के साथ अनरजिस्टर्ड काराें काे भी सेल के लिए रखतें है. सबसे अच्छी बात यह है कि यहां आप ले ताे नई कार ही रहें हाेंगे पर दाम और कम करवा सकते है. दिल्ली के एक डीलर ने महिंद्रा केयूवी का टॉप मॉडल जिसकी शोरूम कीमत आठ लाख रुपये के आसपास थी महज़ साढ़े पांच लाख रुपये में सेलिंग के लिए रखी थी. यह कार सिर्फ़ दो हज़ार किलाेमीटर चली थी. ऐसे ही एक अन्य डीलर नई आई 10 पर जो बिलकुल भी नहीं चली थी पर क़रीब एक लाख रुपए का डिस्काउंट दे रहे थे.