कांकेर पुलिस ने मोटर साईकिल चोरी करने वाले और खरीदार को पकड़ लिया है। पकड़े गए आरोपी में एक पूर्व में फर्जी नक्सली बनकर डकैती करने के मामले में 2020 में आरोपी रह चुका है।पखांजुर टीआई मोरध्वज देशमुख ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से तीन मोटर साइकिल बरामद की गई है। जिसकी कीमत 2 लाख 10 हजार रुपए है। पखांजुर के रहने वाले किशोर मंडल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके आंगन में रखी एक 70 हजार की मोटरसाइकिल चोरी हो गई है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तालाश कर रही थी। इसी दौरान पता चला कि पूर्व में डकैती के मामले में जेल गए राजू पाल पखांजुर के पीवी 78 जनकपुर निवासी द्वारा मोटर साइकिल बेचने वाले ग्राहक की तलाश में घूम रहा है। पुलिस ने आरोपी की घेराबंदी कर दबोच लिया।आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मोटरसाइकिल चोरी कर देवाशीष नाकाम व्यक्ति को बेची थी। देवाशीष के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल जब्त की गई है। आरोपी राजू पाल को पूछताछ करने पर दो अन्य मोटरसाइकिल को महाराष्ट्र पेंडरी और भानुप्रतापपुर तरफ से चोरी कर रखे रहने की बात कबूली है। दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया।