चार कलेक्टर-एसपी हटाए; बैतूल कलेक्टर राकेशसिंह, नीमच के जितेंद्रसिंह पर गिरी गाज; निवाड़ी SP वाहिनी सिंह, गुना से राजेश सिंह को भी हटाया

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर कमिश्नर कॉन्फ्रेंस के समाप्त होते ही दो जिलों के कलेक्टर और दो जिलों के पुलिस अधीक्षकों को हटाने के निर्देश दिए हैं।
पिछली दो कांफ्रेंस में कटनी कलेक्टर, नीमच व कटनी एसपी और नगर निगम कमिश्नर ग्वालियर को हटाया गया था।

कलेक्टर कमिश्नर कॉन्फ्रेंस के समाप्त होते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दो जिलों के कलेक्टर और दो जिलों के पुलिस अधीक्षकों को हटाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा गुना के सीएसपी को तत्काल प्रभाव से हटाने के लिए कहा गया है। मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि शराब माफिया और मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई में लापरवाही के चलते मुख्यमंत्री ने यह निर्णय लिया है। कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस शाम 7:30 बजे खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को निर्देश दिए हैं कि कलेक्टर बैतूल राकेश सिंह और नीमच जितेंद्र सिंह के अलावा एसपी निवाड़ी वाहिनी सिंह व गुना राजेश सिंह को तत्काल प्रभाव से हटा दिया जाए। इसके साथ ही गुना सीएसपी नेहा पचीसिया को भी हटाने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद गृह विभाग ने गुना व निवाड़ एसपी को हटाने का आदेश जारी कर दिया है। दोनों अफसरों को पीएचक्यू में एआईजी बनाया गया है।

गृह विभाग ने गुना सीएसपी नेहा पच्चीसिया को हटाकर पीएचक्यू में डीएसपी पदस्थ करने का आदेश जारी कर दिया है।


बता दें कि इससे पहले हुई दो कॉन्फ्रेंस में कटनी कलेक्टर, नीमच, कटनी एसपी और नगर निगम कमिश्नर ग्वालियर को हटाया गया था। दरअसल मुख्यमंत्री ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों को मिलावट खोरी, अवैध निर्माण सहित अन्य अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। इन अभियान को लेकर जिलेवार रेटिंग की गई है।

बैठक में बताया कि गया कि कौन से जिलों ने बेहतर काम किया और किन जिलों का परफार्मेंस ठीक नहीं रहा। बैठक में एक बार फिर मुख्यमंत्री ने दोहराया कि जो अफसर अच्छा काम करेगा, उसकी पीठ थपथपाई जाएगी और जो अच्छा काम नहीं करेगा, उसे परिणाम भुगतने होंगे।