पिछले साल लोन की ब्याज दर काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसके पीछे की वजह आरबीआई की ओर से रेपो रेट बढ़ाना था। लेकिन पिछली तीन मॉनेटरी पॉलिसी में केंद्रीय बैंक की ओर से रेपो रेट को स्थिर रखा गया है। हालांकि, कुछ बैंक द्वारा ब्याज को अभी बढ़ाया जा रहा है। अगस्त में एचडीएफसी बैंक , आईसीआईसीआई बैंक , बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से MCLR को बढ़ाया गया है।MCLR वह दर होती है, जिसके आधार पर बैंक कार लोन, होम लोन और पर्सनल लोन की ब्याज दर तय करते हैं।
Bank of Baroda
बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से सभी अवधि के MCLR में 5 आधार अंक (0.05 प्रतिशत) की बढ़ोतरी की गई है। ये नई दरें 12 अगस्त, 2023 से लागू हो गई हैं। इस बढ़ोतरी के बाद एक साल का MCLR 8.00 प्रतिशत हो गया है।
HDFC Bank
एचडीएफसी बैंक की ओर से कुछ चुनिंदा अवधि के MCLR में 15 आधार अंक तक की बढ़ोतरी की गई है। ये नई दरें 7 अगस्त से लागू हो गई हैं।बैंक द्वारा ओवरनाइट MCLR को 10 आधार अंक बढ़ाकर 8.35 प्रतिशत कर दिया गया था। ये पहले 8.25 प्रतिशत था। एक महीने के MCLR को बढ़ाकर 8.45 प्रतिशत कर दिया गया है, जो पहले 8.30 प्रतिशत था।
वहीं, तीन महीने के MCLR को 10 आधार अंक बढ़ा दिया गया है। इस कारण ये 8.60 प्रतिशत से बढ़कर 8.70 प्रतिशत हो गया है। छह महीने के MCLR को 5 आधार अंक 8.90 प्रतिशत से बढ़ाकर 8.95 प्रतिशत कर दिया गया है।एक साल का MCLR को 5 आधार अंक बढ़ाकर 9.10 प्रतिशत कर दिया है, जो पहले 9.05 प्रतिशत था। एक साल से अधिक के MCLR में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
ICICI Bank
आईसीआईसीआई बैंक की ओर से सभी अवधि MCLR को 5 आधार अंक बढ़ा दिया गया है। इस बढ़ोतरी के बाद एक साल का MCLR 8.40 प्रतिशत, तीन और छह महीने का MCLR 8.45 प्रतिशत और 8.80 प्रतिशत हो गया है।
Bank Of India
बैंक ऑफ इंडिया द्वारा कुछ चुनिंदा अवधि के MCLR में बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी के बाद ओवरनाइट MCLR 7.95 प्रतिशत, तीन और छह महीने का MCLR 8.30 प्रतिशत और 8.50 प्रतिशत है। एक साल MCLR 8.70 प्रतिशत है।