जयपुर जिले के गोविंदगढ़ थाना इलाके के नांगल कोजू गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो में झगड़ा हो गया. एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में चलते ट्रक के सामने एक बुजुर्ग आ रहा है, लेकिन फिर भी ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को नहीं रोक रहा है.
झगड़े के दौरान आधा दर्जन लोग भी घायल हो गए. इधर मामले की सूचना मिलने पर गोविंदगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में एक पक्ष के 9 लोगों को गिरफ्तार किया है, तो वही ट्रैक्टर को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है. इधर ,घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उनका उपचार चल रहा है.
गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के नांगल कोजू गांव में प्लॉट के विवाद में दो पक्ष आमने-सामने आ गए. एक पक्ष की ओर से दूसरे पक्ष के लोगों पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया. इसके बाद दोनों पक्षों में संघर्ष हो गया. इस दौरान लाठी-डंडे, धारदार हथियार भी चले. इसमें छह लोग घायल हो गए. बाद में घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.