भोपाल। निशातपुरा थाना इलाके में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शुरुआती जॉच में फिलहाल खुदकुशी के सही कारणो का खुलासा तो नहीं हुआ है, लेकिन मृतक के आर्थिक रुप से परेशान होने को लेकर बात सामने आई है। पुलिस के मुताबिक किटुआ, तहसील ग्यारसपुर, जिला विदिशा का वाला 30 वर्षीय हरिओम केवट अपनी पत्नी कीर्ति केवट के साथ अराधना नगर में किराए से रहता था। पत्नी ने पुलिस को बताया कि वह आसपास के घरों में साफ-सफाई का काम करती है। बीती सुबह करीब आठ बजे वह काम पर चली गई थी। घर पर पति हरिओम अकेला था। लगभग साढ़े दस बजे जब वह वापस घर लौटी तो दरवाजा अंदर से बंद होने पर उसने काफी आवाज लगाई लेकिन न तो उसके पति ने दरवाजा खोला और न ही कोई जवाब दिया। उसने पड़ोसियों
को घटना की जानकारी दी। आसपास के लोगो ने जैसै-तैसै खिड़की से हाथ डालकर दरवाजे खोला। भीतर जाने पर उन्हें हरिओम का शव फांसी के फंदे पर लटका नजर आया। बाद में जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने जॉच के बाद शव को पीएम के लिये भेज दिया। शुरुआती जॉच में सामने आया की मेहनत-मजदूरी करने वाले हरिओम ने दो साल पहले लॉकडाउन में ओमकारा सेवनिया निवासी कीर्ति केवट से शादी की थी। लेकिन बीते कई दिनो से उसकी आर्थिक स्थिति खराब चल रही थी, जिसे लेकर वो मानसिक रुप से तनाव में रहता था। पुलिस का अनुमान है, कि इसी कारण उसने यह आत्मघाती कदम उठाया होगा। फिलहाल पुलिस आगे की जॉच कर रही है।
युवक ने फांसी लगाई, आर्थिक तंगी से परेशान होने की बात सामने आई
आपके विचार
पाठको की राय