मथुरा । तीर्थनगरी वृंदावन में एक बिल्डिंग का हिस्सा गिरने से कई श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जिस वक्त घटना हुई, उस वक्त मकान के पास से दर्जनों श्रद्धालु बांके बिहारी मंदिर के लिए गुजर रहे थे। इसके मलबे में दबने से 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 गंभीर रुप से घायल हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बांके बिहारी मंदिर के पास एक पुरानी बिल्डिंग की ऊपरी दीवार पर बंदरों के झगड़े की वजह ये हादसा हुआ।
मौके पर पहुंची पुलिस
ये हादसा बांके बिहारी मंदिर से 200 मीटर दूर स्थित स्नेह बिहारी जी मंदिर के पास हुआ। मलबा गिरते ही चीख-पुकार मच गई।आसपास के लोग फौरन मदद के लिए पहुंचे और मलबा हटाकर लोगों को निकाला। पुलिस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पांच श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई। मरने वाले श्रद्धालुओं की पहचान की जा रही है। डीएम पुलकित खरे और एसएसपी शैलेश पांडेय ने घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल का जायजा लिया और राहत कार्य की निगरानी की।