वाशिंगटन । अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की भांजी मीना हैरिस ने भारत के किसान आंदोलन को समर्थन क्या किया, इंटरनेट पर उनके खिलाफ हमले शुरू हो गए। हालांकि, मीना ने साफ कर दिया है कि वह इस मुद्दे पर झुकने वाली नहीं हैं। एक शख्स ने जब उन्हें 'हिंदूफोबिक' करार दिया तो मीना ने भी करारा जवाब दिया।
दरअसल, संक्रांत साहू ने ट्वीट किया था अपना हिंदूफोबिया जाहिर करने के लिए शुक्रिया, आप हिंदुओं से नफरत करती हैं क्योंकि वे प्रतिरोध करते हैं। इस पर मीना ने लिखा- 'मैं हिंदू हूं। फासीवाद को छिपाने के लिए धर्म का इस्तेमाल बंद करो। इसके बाद उन्होंने फिर एक ट्वीट किया- अब तुम लोग मीट खाने और एक पोस्ट पर जीसस लिखने के लिए मुझे घसीट रहे हो। अब तुम लोग बेचैन हो रहे हो। इससे पहले मीना ने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा था- 'मैं डरूंगी नहीं और चुप नहीं रहूंगी।
दरअसल, इससे पहले उन्होंने ट्वीट किया था यह इत्तेफाक नहीं है कि दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र पर एक महीने पहले हमला किया गया था और अभी दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र हमले का शिकार है। यह आपस में जुड़ा हुआ है। हम सभी को भारत में इंटरनेट शटडाउन और किसानों के खिलाफ पैरामिलिट्री बल की हिंसा के खिलाफ गुस्सा होना चाहिए। इसके बाद उन्हें राइट-विंग ट्रोल्स ने निशाने पर ले लिया था।
हिंदूफोबिक कहने वाले ट्रोलर से मीना ने कहा, फासीवाद छिपाने के लिए धर्म का प्रयोग बंद करो
आपके विचार
पाठको की राय