सरकारी तेल कंपनियों की ओर से मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के दाम राहत जारी है। बीपीसीएल (BPCL), एचीसीएल (HPCL) और इंडियन ऑयल (India Oil) द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर कीमतों के जस के तस रखा हुआ है। दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में भी पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं। पिछले साल पेट्रोल-डीजल के दाम में अंतिम बार बदलाव हुआ था।
कच्चे तेल की कीमत भी लगभग स्थिर है। ब्रेंट क्रूड का भाव 85.57 डॉलर प्रति बैरल है और डब्लूटीआई क्रूड की कीमत 82.56 डॉलर प्रति बैरल है। कच्चे की कीमत में पिछले कुछ समय से उछाल बना हुआ है। यह फिलहाल 85 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर है।
कब सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल?
सरकार की ओर पेट्रोल-डीजल की कीमत में आखिरी बार बदलाव मई 2022 में किया गया है। तब से लेकर अब तक देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राष्ट्रीय स्तर पर कोई भी बदलाव नहीं आया है। वहीं, कच्चे तेल की कीमत करीब 20 डॉलर प्रति बैरल तक कम हो गई, लेकिन सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमत कम करने को लेकर कोई आधिकारिक एलान नहीं किया है।