भोपाल । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जबलपुर प्रवास के दौरान भेड़ाघाट भी जा सकते हैं। वहां भेड़ाघाट की संगमरमरीय वादियों को देखने के लिए नौका बिहार कराने की भी योजना बन रही है। जिसके लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। नौका बिहार पंचवटी घाट से किया जाता है जहां उतरने के लिए दर्जनों खड़ी सीढिय़ा है। ऐसे में राष्ट्रपति के दौरे से पहले लिफ्ट चालू करने की कवायद हो रही है ताकि सीधे लिफ्ट के सहारे घाट पर उतरा जा सके। यहां से वे नौका बिहार भी कर पाएंगे। पंचवटी का आकर्षक लुक देने के लिए पर्यटन विभाग ने करीब एक करोड़ रुपए की लागत से कैफैटेरिया और लिफ्ट लगवाई है। ये लिफ्ट करीब एक साल से लगाने का प्रयास हो रहा है लेकिन तकनीकी खामियों की वजह से काम पूरा नहीं हो पा रहा था। अब राष्ट्रपति के दौरे के बाद प्रशासन ने काम में तेजी लाने के निर्देश दिए है। लिफ्ट बनकर तैयार हो चुकी है सिर्फ इसका ट्रायल किया जा रहा है ताकि किसी तरह की कोई खामी न रह जाए।
10 दिन में शुरू होगी लिफ्ट
पंचवटी घाट के ऊपर अपर सर्किट हाउस को पर्यटन विभाग ने कैफेटेरिया में तब्दील कर दिया है जहां पर्यटक बैठकर चाय-नाश्ते का आनंद उठा पाएंगे। यहां ही लिफ्ट लगाई गई है। इसका स्ट्रक्चर विशेष तरह से बनाया गया है ताकि बारिश के दिनों में लिफ्ट का संचालन किया जा सके। अगले 10 दिन में लिफ्ट चालू हो जाएगी। बुजुर्ग, बीमार और बेहसहारा पर्यटक जो अभी तक पंचवटी घाट पहुंचने में तकलीफ महसूस करते थे उनके लिए ये सुविधा किसी सौगात से कम नहीं है।
देना होगा किराया
मप्र पर्यटन निगम ने लिफ्ट से नीचे जाने की सुविधा का शुल्क लेने का मन बनाया है। फिलहाल ये राशि कितनी होगी इस पर कोई साफ जानकारी नहीं है लेकिन आने वाले दिनों में किराया तय कर लिया जाएगा। ताकि बिजली और अन्य मेंटेनेंस से जुड़ी सुविधा के लिए पर्यटन विभाग पर बोझ न आए।
इनका कहना है
लिफ्ट बनकर पूरी तरह से तैयार हो गई है। करीब एक करोड़ की लागत से निर्माण कार्य किया गया है। अगले 10 दिन में लिफ्ट का संचालन आम लोगों के लिए प्रारंभ हो जाएगा।
दिलीप श्रीवास्तव, यंत्री मप्र पर्यटन निगम............
-कांग्रेस विधायक बाबूलाल जंडेल ने कहा
हेमा के गालों को देख फिसल गई थी लड़कों की नजर
श्योपुर। अपने विवादित बयानों के लिए मशहूर मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के कांग्रेस विधायक बाबूलाल जंडेल की जुबान एक बार फिर फिसल गई है। जंडेल ने इस बार भाजपा सांसद और अभिनेत्री हेमामालिनी को लेकर अमर्यादित बयान दिया है। श्योपुर में किसानों के साथ चर्चा के दौरान जंडेल का दिया गया यह बयान अब वायरल हो रहा है। उन्होंने कहा कि 2003 में जब हेमा मालिनी ने जब उनके खिलाफ चुनाव लड़ा, तब उनके गालों को देखकर लड़कों की नजर फिसल गई। वे चुनाव जीत गईं और मैं हार गया। बाबूलाल जंडेल ने कहा कि तिरंगे के अपमान को लेकर भाजपा झूठ बोल रही है। तिरंगा झंडा का अपमान हेमा मालिनी ने किया है, भाजपा ने किया है।