
इस्लामाबाद । पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स ने अपने केबिन क्रू के लिए शराब की जांच अनिवार्य कर दी है। यूरोपियन यूनियन की विदेश एयरक्राफ्ट के लिए सुरक्षा जांच (एसएएफए) प्रोग्राम के मद्देनजर यह ऐलान किया गया है। यूरोपियन यूनियन एविएशन सेफ्टी एजेंसी ने इंस्पेक्शन के दौरान शराब के सेवन की जांच शुरू करने का फैसला किया गया है। इसे लेकर पीआईए ने गुरुवार को एक नोटिफिकेशन जारी किया है। 14 फरवरी से यह टेस्ट अनिवार्य होगा।
नोटिफिकेशन में कहा गया है कि सांस में शराब की मात्रा एक लीटर में 0.2 ग्राम या उससे कम होने पर या देश के मानक, दोनों में से जो कम हो, उसके मुताबिक टेस्ट को निगेटिव माना जाएगा। अगर कोई क्रू सदस्य इसके लिए इनकार करता है तो इसे पॉजिटिव टेस्ट माना जाएगा और उसके खिलाफ कानूनी और विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले टोरंटों में दो अलग-अलग फ्लाइट्स के एक कर्मचारी और एक एयरहोस्टेस के गायब होने पर पीआईए ने मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की थी। इसके तहत अब दूसरे देशों में जाने पर स्टाफ का पासपोर्ट जमा कर लिया जाएगा और वापस लौटते समय ही दिया जाएगा।