न्यूयार्क । अमेरिका के हवाई राज्य के जंगलों में लगी आग की वजह से 93 लोगों की मौत हो चुकी है। ये अमेरिका के जंगलों में लगी पिछले 100 साल की सबसे भयानक आग है। हवाई के गवर्नर जॉश ग्रीन ने आशंका जताई है कि मरने वालों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। गवर्नर ने बताया कि आग की वजह से हवाई में 49.77 हजार करोड़ का नुकसान हुआ है। माउई और लहायना जैसे शहरों में करीब 2 हजार से ज्यादा बिल्डिंग्स जल चुकी हैं। गवर्नर ग्रीन के मुताबिक, हर दिन करीब 15 हजार लोगों को घर छोडऩा पड़ा है। वहीं जो लोग अब वापस लौट रहे हैं वो अपने जले हुए घरों को देखकर सदमे में हैं। हवाई के कहुलुई एयरपोर्ट के एक रनवे को राहत सामग्री के लिए रिजर्व कर दिया गया है।
हवाई में 93 की मौत
आपके विचार
पाठको की राय