लंदन । इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा कि टीम के वर्तमान कप्तान जो रूट की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा है कि लगातार तीन शतक लगाकर रुट ने साबित किया है कि कयों उन्हें टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली , न्यूजीलैंड के केन विलियमसन और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ के साथ विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों 'फैब फोर' में शामिल किया गया है। रूट इस साल की शुरुआत से ही शानदार लय में हैं और उन्होंने श्रीलंका के साथ एक शतक और एक दोहरा शतक लगाया था। टीम इंडिया के खिलाफ खेले गये अपने सौवें टेस्ट के पहले ही दिन शतक लगाकर रुट ने अपने इरादे जाहिर कर दिये हैं। हुसैन ने लिखा, ''यह तय हो गया कि जो रूट ने अपने 100वें टेस्ट में शतक लगाकर साबित कर दिया कि वह सही मायने में महान है।'' उन्होंने कहा, ''पिछले साल खराब फॉर्म के बाद कुछ लोग रुट को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के समूह में शामिल करने पर सवाल उठाने लगे थे हालांकि तब भी उनका औसत 40 का था। रूट अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले नौवें बल्लेबाज बने हैं इंग्लैंड की तरफ उनसे पहले कोलिन काउड्रे और एलेक स्टीवर्ट ने यह उपलब्धि हासिल की थी। उसके अलावा जावेद मियादाद, गोर्डन ग्रीनिज, इंजमाम उल हक, रिकी पोंटिंग, ग्रीम स्मिथ और हाशिम अमला भी इस सूची में शामिल हैं।
जो रूट दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं जिन्होंने 98वें, 99वें और 100वें टेस्ट में शतक लगाया हो। रूट विश्व के एकमात्र ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने अपना पहला, 50वां और 100वां टेस्ट एक ही जगह पर खेला है। रूट ने भारत के खिलाफ 2012 में नागपुर में टेस्ट डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने 73 रन की पारी खेली थी। इसके बाद उन्होंने 50वां टेस्ट 2016 में विशाखापत्तनम में भारत के ही खिलाफ खेला था। अब वह अपना 100वां टेस्ट भी भारत (चेन्नई) में ही खेल रहे हैं।
हुसैन ने रूट को जमकर सराहा , 'फैब फोर' में इसलिए हैं शामिल
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय