देश की सबसे बड़ी क्रेडिट कार्ड कंपनियों में से एक एसबीआई कार्ड ने नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के साथ मिलकर हाल में रुपे प्लेटफॉर्म पर जारी किए गए एसबीआई क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक करने की मंजूरी दे दी गई है।
इस कदम के बाद वे सभी एसबीआई क्रेडिट कार्ड यूजर जिनके पास रुपे क्रेडिट कार्ड मौजूद हैं। अपने क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक कर पाएंगे।
कैसे अपने SBI Credit Card को यूपीआई से लिंक करें?
इसके लिए सबसे पहले आपको कोई थर्ड पार्टी क्रेडिट कार्ड ऐप -भीम, पेटीएम, फोनपे या गूगल पे जैसे मोबाइल ऐप डाउनलोड करना है।
इसके बाद अपना मोबाइल नंबर वेरिफाई कर ऐप पर पंजीकरण करें।
पंजीकरण सफल होने के बाद “Add Credit Card/ Link Credit Card" का विकल्प चुनें।
इसके बाद क्रेडिट कार्ड की लिस्ट में 'SBI Credit Card' को सिलेक्ट करें।
फिर एसबीआई क्रेडिट कार्ड की आखिरी की छह डिजिट औक एक्सपायरी डेट दर्ज करें।
इसके बाद छह अंक का यूपीआई का पिन सेट करें।
PoS मशीन पर कैसे करें SBI Credit Card से यूपीआई पेमेंट
सबसे पहले आपको दुकानदार के पास मौजूद यूपीआई क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा।
इसके बाद जितना भुगतान करना है। वह राशि दर्ज करें।
फिर ड्रॉपडाउन मेन्यू में जाकर एसबीआई क्रेडिट कार्ड का चयन करें।
इसके बाद छह अंकों वाला यूपीआई पिन दर्ज कर भुगतान करें।
ई-कॉमर्स वेब साइट पर कैसे करें SBI Credit Card से यूपीआई पेमेंट
इसके लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट या ऐप पर जाकर यूपीआई लिंक क्रेडिट कार्ड के विकल्प का चयन करें।
फिर यूपीआई ऐप में एसबीआई रुपे क्रेडिट कार्ड को चयन करें।
इसके बाद छह अंक का यूपीआई पिन दर्ज करें।
जैसे ही भुगतान पूरा हो जाएगा। फिर से ई-कॉमर्स वेबसाइट या ऐप पर रिडायरेक्ट कर दिया जाएगा।