राजस्थान की राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एक हजार से ज्यादा स्कूली बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने प्रदेश के मतदाताओं को मोटिवेट करने के लिए VOTE 100% की आकृति बनाकर आगामी चुनाव में मतदान करने का संदेश दिया।
आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 100% मतदान का संदेश
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जयपुर जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत शुक्रवार को राजधानी के सवाई मानसिंह स्टेडियम में स्कूली बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता को लेकर मानव श्रृंखला बनाई गई। जिला स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. शिल्पा सिंह ने बताया कि मतदाता जागरूकता मानव श्रृंखला में एक हजार से ज्यादा स्कूली बच्चों ने भाग लिया और मानव श्रृंखला द्वारा VOTE 100% बनाकर लोगों को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया। इस दौरान बच्चे काफी उत्साहित दिखाई दिए। कार्यक्रम में जिला स्वीप कॉर्डिनेटर डॉ. स्निग्धा शर्मा, उप जिला शिक्षा अधिकारी अखिलेश सिंह सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।