अभिनेत्री अलाया एफ ने रविवार को अपनी पहली फिल्म 'जवानी जानेमन' में किए काम को याद किया। यह फिल्म एक साल पहले आज ही के दिन रिलीज हुई थी। अभिनेत्री ने कहा, "मेरा मानना है कि बतौर पहली फिल्म 'जवानी जानेमन' से करियर की शुरुआत करना मेरे लिए अच्छा था। पिछले एक साल में, मुझे इस फिल्म के लिए प्रशंसा के अलावा कुछ नहीं मिला है और मैं वास्तव में खुद को धन्य महसूस कर रही हूं। उन्होंने कहा, मेरे लिए पूरी शूटिंग का अनुभव ऐसे अनुभवी अभिनेता सैफ अली खान सर और तब्बू मैम के साथ करना 'अद्भुत' था। उन्होंने मेरा सही मार्गदर्शन किया और यही वजह है कि मैं प्रशंसा पा रही हूं। मैं इस अनुभव को हमेशा संजोए रखूंगी।"
अलाया एफ ने बॉलीवुड में किया एक साल पूरा
आपके विचार
पाठको की राय