कुसमुंडा थाना क्षेत्र में वैशाली नगर पेट्रोल पंप के पास बुधवार रात तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। दोनों अपने किसी साथी के यहां छठी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे, जहां से वापसी आ रहे थे। मृतकों के नाम संतोष श्रीवास और जेआरमी है। मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। मृतक युवकों के दोस्त ने बताया कि दोनों अपने किसी साथी के यहां छठी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। वहां से घर वापसी के दौरान हादसा हो गया। दोनों युवक कुसमुंडा खदान में एक ठेका कंपनी में कार्यरत थे। बताया जा रहा है कि दुर्घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। वहीं, कुसमुंडा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस फरार ट्रक चाल की तलाश कर रही है। कुसमुंडा मार्ग पर चलना इन दिनों खतरे से खाली नहीं है। सड़क निर्माण के साथ ही भारी वाहनों के दबाव के चलते जरा सी लापरवाही काफी भारी पड़ सकती है।
तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर बाइक सवार दो दोस्तों की मौत....
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय