बिहार के बांका जिले के धोरैया थाना अंतर्गत कुरमा पंचायत के मंदार डेरू गांव में सुबह मिट्टी की दीवार गिरने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार मृतका मंदार डेरू गांव निवासी स्व. जानकी रविदास के 76 वर्षीय पत्नी सठिया देवी है.
मिट्टी की दीवार भरभरा कर महिला पर गिरी
इस घटना को लेकर उसके पुत्र जय हिन्द रविदास ने बताया कि मां आज सुबह मेरी 4 वर्षीय पुत्री के साथ दरवाजे के बाहर लगे टोटी से पानी भरने गई थी. इसी दौरान टोटी के बगल में मिट्टी की दीवार भरभरा कर सठिया देवी पर गिर पड़ा. जिसके नीचे दबकर उसकी मौत हो गई.
वहीं दुर्घटना में उसकी पुत्री के पैर में चोट लग गई. चोट लगने की वजह से वो चोटिल हो गई. चोटिल अवस्था में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धोरैया लाया गया, जहां इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि पैर में चोट लगने की वजह से पैर में सूजन आ गई है.
इधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बांका भेजने की तैयारी में जुट गए. वहीं घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है. हादसे के बाद मृतका बुजुर्ग के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.