इंदौर । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर टिप्पणी करने वाले कालीचरण महाराज सोमवार को इंदौर में एक बार फिर विवादित बयान देकर सुर्खियों में आ गए हैं। उन्होंने इस बार लव जिहाद में फंसी युवतियों के लिए टोटका बताया है।सोमवार को इंदौर में एक कार्यक्रम के लिए आए कालीचरण महाराज ने लव जिहाद में फंसी युवतियों और महिलाओं को वापस लाने के लिए अनोखा नुस्खा बताया है। पत्रकारों से चर्चा के दौरान लव जिहाद को रोकने के उपाय पर कालीचरण महाराज ने सुअर के दांत को पानी में डूबोकर लव जिहाद की शिकार महिलाओं और युवतियों को पिलाने की अजीब सलाह दे डाली।
उन्होंने कहा कि लव जिहाद में फंसी महिलाओं व युवतियों के सबसे पर धागे-ताबिज आदि हटा देना चाहिए। इसके बाद उन्हें सुअर के दांत का पानी पिलाने से पीड़िता महिला पर किए गए टोने टोटके का असर ख़त्म होता है। साथ ही उन्होंने लव जिहाद के ख़िलाफ़ काम कर रहे बचाव कार्यकर्ताओं और महिला पुलिसकर्मियों को अपने पास सुअर का दांत रखने की सलाह भी दी।