भोपाल । गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर परोक्ष हमला किया है। उन्होंने कांग्रेस नेता उमंग सिंघार की आदिवासी मुख्यमंत्री की पुरानी मांग को लेकर जमकर तरीफ की। आदिवासी मुख्यमंत्री बनाए जाने के उमंग सिंघार की मांग पर उन्होंने कहा अपन तो उमंग सिंघार के कायल है। वह जिस तरह से ताल ठोक कर अपनी बात करता है वह गजब है। कांग्रेस ने सदैव जनजाति वर्ग की उपेक्षा की है, कांग्रेस की 15 महीने की सरकार में उमंग सिंगार ने दिग्विजय सिंह पर जो आरोप लगाए थे, दिग्विजय सिंह ने आज तक उन आरोपों का जवाब नहीं दिया है।आदिवासियों का अपमान करने का काम कांग्रेस करती है।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उमंग सिंघार के माध्यम से दिग्विजय सिंह को घेरा
आपके विचार
पाठको की राय