झारखंड में सिमडेगा स्थित उर्सुलाइन कॉन्वेंट की 10वीं की छात्रा का अपहरण कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। स्वजन ने बच्ची को ढूंढ निकालने की गुहार पुलिस से लगाई है। घटना सदर थाना क्षेत्र के खिजरी की है। बताया गया कि शुक्रवार को वह ट्यूशन पढ़ने आरके कोचिंग जा रही थी। इसी दौरान पुरनापानी के पास से बाइक से आए अज्ञात लोगों ने उसका अपहरण कर लिया।
कभी-कभी स्कूल जाती थी छात्रा
चूंकि छात्रा ट्यूशन से ही कभी-कभी स्कूल चली जाया करती थी और वहां से शाम चार बजे अपने घर लौटती थी। ऐसे में जब वह शाम तक घर नहीं पहुंची तो स्वजन चिंतित होकर उसे ढूंढने निकले। इस दौरान उन्हें जानकारी मिली कि छात्रा न तो कोचिंग पहुंची थी और न ही स्कूल। इस बीच पुरनापानी के पास उसकी साइकिल पड़ी मिली।
अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज
वहां पूछताछ करने पर लोगों ने बताया कि बाइक पर आए कुछ लोग लड़की को जबरदस्ती अपने साथ ले गए। इसके बाद स्वजन ने शनिवार की सुबह सदर थाना पहुंचकर पुलिस को घटना की पूरी जानकारी दी और अज्ञात के विरुद्ध अपहरण का मामला दर्ज कराया।