भोपाल : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री नंदकुमारसिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंतव्य अनुसार उनके जन्मदिवस 17 सितंबर को नहीं मनाने का संकल्प लिया है। इस दिन 17 सितंबर से गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक प्रदेश में 55 संगठनात्मक जिलों में पखवाड़ा आयोजित कर जम्मू-कश्मीर में बाढ पीडितों की सहायता हेतु धन राशि का संग्रह किया जायेगा। यह राशि जम्मू-कश्मीर में बाढ़ पीडितों की सहायतार्थ हेतु भेजी जायेगी।नंदकुमार सिंह चौहान ने प्रदेश के सभी कार्यकर्ता से आग्रह किया कि अपने अपने क्षेत्रों में यह धन राशि एकत्रित कर प्रदेश कार्यालय को प्रेषित करें, जिससे बाढ पीड़ितों को समय पर राशि पहुंचायी जा सके।