ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो लिमिटेड के निवेशकों की आज चांदी हो गई। शुक्रवार 4 अगस्त को सुबह के कारोबार में कंपनी के शेयरों में 14 प्रतिशत से अधिक का उछाल देखने को मिला।जोमैटो ने कल ही अपने वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए थे जहां कंपनी ने 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही में 2 करोड़ रुपये का कंसोलिडेट PAT कमाया था।बीएसई पर स्टॉक 14.11 प्रतिशत उछलकर 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 98.39 रुपये पर पहुंच गया।
वहीं एनएसई पर, कंपनी का स्टॉक 13.69 प्रतिशत बढ़कर अपने 52-सप्ताह के शिखर 98.40 रुपये पर पहुंच गया।वैल्यूम टर्म की बात करें तो सुबह के सौदों में बीएसई पर कंपनी के 70.26 लाख शेयरों और एनएसई पर 19.30 करोड़ से अधिक शेयरों का कारोबार हुआ।कल जोमैटो ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया था कि कंपनी को वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में 2 करोड़ रुपये का कंसोलिडेट PAT दर्ज हुआ था लेकिन इस तिमाही में कंपनी को एक साल पहले 186 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।