मुंबई । ऐक्टिंग के दम पर बॉलिवुड से लेकर हॉलिवुड अपनी पहचना वाली ऐक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा से उनके प‎ति ‎निक जोनस काफी प्रभा‎वित हुए हैं। उनका कहना है कि प्रियंका ऑस्कर जीत सकती है। हाल ही में ‎‎प्रियंका की नई फिल्म "द वाइट टाइगर" रिलीज हुई है, ‎जिसके ‎लिए अ‎भिनेत्री की काफी तारीफ हो रही है, लेकिन उनके अपने पति निक जोनस की तारीफ के आगे सब फेल है। वहीं, वेरायटी सर्किट पॉडकास्ट अवार्ड्स में प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस की तारीफ करते हुए कहा कि "वह एक ऐसे परफेक्ट पति हैं, जो कुछ भी गलत नहीं करते और उनकी यही खासियत उन्हें उनके और करीब ले आती है।" प्रियंका चोपड़ा ने आगे कहा कि इससे एक इस तरह का भरोसा मिलता है कि आप जो कुछ कर रहे हैं, वो बहुत ही बेहतर है। प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि "निक जोनस को उनके काम पर बहुत भरोसा है। वह कहते हैं कि आप ऑस्कर जीतने वाली पहली जोनास हो सकती हैं।" वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका इन दिनों कुछ बड़ी फिल्मों के साथ-साथ अमेरिकी टीवी प्रॉडक्शन के लिए काम कर रही हैं। "मैट्रिक्स 4" के अलावा उनके पास कई अंतर्राष्ट्रीय फिल्में भी हैं, जिसमें वेब सीरीज और रुसो ब्रदर्स की 'एवेंजर्स: एंडगेम' भी शामिल है।