आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की। वीकेंड पर शानदार बिजनेस करने के बाद फिल्म का कलेक्शन अब लगातार गिरता जा रहा है। हालांकि, RARKPK ने अभी भी मोर्चा संभाला हुआ है।रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 28 जुलाई को रिलीज हुई है और अब बॉक्स ऑफिस पर 6 दिनों का सफर पूरा कर लिया है। रिलीज के चार दिनों में फिल्म ने 50 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली, लेकिन हाल के दिनों में कलेक्शन में लगातार गिरावट आ देखने को मिल रही है।
हालांकि, वर्क डेज होने के बावजूद रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने बिजनेस की दर को ज्यादा गिरने नहीं दिया। फिल्म के 6 दिनों के कलेक्शन की ओर नजर डाले तो फिल्म ने ओपनिंग डे पर 11.10 करोड़ के साथ शुरुआत की।रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने इसके बाद 45% की बढ़ोत्तरी दिखाते हुए दूसरे दिन 16.05 करोड़ कमाए। वहीं, रविवार यानी तीसरे दिन फिल्म ने 18.75 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके साथ ही RARKPK ने ओपनिंग वीकेंड में 45.90 करोड़ कमा लिए।