भोपाल : केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री श्री कलराज मिश्र 8 अक्टूबर को इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केन्द्रीय मंत्री श्री मिश्र से 8 से 10 अक्टूबर 2014 तक इंदौर में हो रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के प्रतिष्ठित आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का आग्रह किया था। केन्द्रीय मंत्री श्री मिश्र ने इस अन्तर्राष्ट्रीय समागम में शामिल होने की सहमति दी है।