पीलीभीत । पीलीभीत से पति पत्नी के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां पत्नी अपने पति को पिछले 4 साल से खाने में जहर दे रही थी। सिर्फ इसकारण क्योंकि पत्नी के नाजायज संबंध पति के मौसेरे भाई से थे और बीच में काटा उसका पति बना हुआ था। जानकारी के मुताबिक पीलीभीत के गांव गुडरिया भिंडारा के रहने वाले 35 वर्षीय नीरज ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया, जिसमें कहा गया है कि गांव में है। उसका अपना टेंट का व्यवसाय है। तकरीबन 4 साल पहले उसने अपने मौसेरे भाई जितेंद्र को अपने यहां नौकरी पर रखा था। चुकी जितेंद्र रिश्ते में मौसेरा भाई था, इसकारण उसका घर का आना जाना था तभी जितेंद्र की नजरे उसकी पत्नी रानी पर पड़ी और दोनों में मोहब्बत जाग पड़ी।
पीड़ित नीरज ने आरोप लगाकर कहा कि मेरी पत्नी और जितेंद्र की मोहब्बत इतनी परवान चढ़ी की दोनों ने मिलकर मुझे रास्ते से हटाने की योजना बनाकर लगातार खाने में धीरे-धीरे जहर देने लगे, इससे मेरी की तबीयत खराब हो रहने लगी। पीड़ित नीरज का कहना है कि जब शक हुआ, तब मैं दोनों के उपर नजर रखने लगा। जब मेरा शक पूरे यकीन में बदल गया, तब सबूतों के साथ कोर्ट का सहारा लेकर अपनी पत्नी रानी और अपने मौसेरे भाई जितेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की अपील की। जिसके बाद कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश जारी किया। वहीं पूरे मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
पति बना रास्ते का काटा....पत्नी खाने में धीरे-धीरे जहर देने लगी
आपके विचार
पाठको की राय