जबलपुर। पेंशनर्स एसोसिएशन म.प्र.जिला शाखा जबलपुर अध्यक्ष एमएल अग्रवाल ने जानकारी दी की पेंशनर्स को 7 वां वेतनमान का एरियर्स 27 माह का एवं 1 जुलाई 2019 का 5 प्रतिशत मंहगाई राहत काफी समय से लंबित है। वित्त मंत्री,म.प्र., शासन से एसोसिएशन के एमएल अग्रवाल,एलआर मिश्रा,जुगल किशोर गुप्ता,मंगल प्रसाद झारिया,यू.एस.पटैल,केपी झारिया, विष्णु मालिक,एन पी यादव, के एल नामदेव, भगवत सिंह पटेल,बेढ़ीलाल बर्मन,कृपाराम तिवारी आदि ने बजट में प्रावधान रखने की मांग की है।
पेंशनर्स ने लंबित एरियर्स और मंहगाई भत्ते की मांग की
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय