भरतपुर के रूपवास थाना इलाके में स्कूल जा रहे टीचर को एक कार ने टक्कर मार दी, जिसमें टीचर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, ड्राइवर समेत कार सवार लोग कार छोड़कर फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने टीचर के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। मौके पर पहुंचे ASI चतुर्भुज सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि शुक्ल पेट्रोल पंप के पास कार और स्कूटी की आमने-सामने से टक्कर हुई है। जिसके बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। वहां एक व्यक्ति का शव सड़क पर पड़ा हुआ था। जब शव की तलाशी ली तो उसके मोबाइल कवर पर नाम जयपाल निवासी हाजीपुर सैपऊ लिखा हुआ था। जानकारी करने पर पता लगा कि जयपाल उम्र 27 उच्चैन के एक स्कूल में पढ़ाने के लिए जा रहा था। तभी सामने से आ रही एक कार ने जयपाल की स्कूटी को टक्कर मार दी, जिसमें जयपाल की मौके पर ही मौत हो गई। कार में बैठे लोग कार को छोड़कर फरार हो गए। जयपाल के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, हादसे में टीचर की मौत....
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय