बालाघाट । मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने आज 30 जनवरी 2021 को सागर में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के 20 लाख किसानों के बैंक खाते में सिंगल क्लिक से 400 करोड़ रुपये की किसान सम्मान-निधि का अंतरण किया है। इस योजना के अंतर्गत बालाघाट जिले के एक लाख 10 हजार 357 किसानों के बैंक खाते में 22 करोड़ 07 लाख 14 हजार रुपये की राशि जमा हो गई है। सागर में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में दिखाया गया । कार्यक्रम में किसानों को प्रतीक स्वरूप 02-02 हजार रुपये के चेक का वितरण किया गया। 
    शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट के सभाहाल में आयोजित कार्यक्रम में मध्यप्रदेश शासन के राज्य मंत्री आयुष (स्वतंत्र प्रभार) एवं जल संसाधन विभाग  रामकिशोर “नानो’’ कावरे, पूर्व कृषि मंत्री एवं वर्तमान विधायक  गौरीशंकर बिसेन, जिला पंचायत प्रधान मती रेखा बिसेन, कलेक्टर  दीपक आर्य, अपर कलेक्टर  फ्रेंक नोबल ए, उप संचालक कृषि  सी आर गौर, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष  राजकुमार रायजादा,  निरंजन बिसेन,  वेद प्रकाश पटेल,  जयसिंह नगपुरे, अन्य विभागों के अधिकारी, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में ग्रामों से आये किसान उपस्थित थे।
    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री  कावरे ने इस अवसर पर किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना संकट काल में किसानों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा है। ऐसे समय में किसानों को सीधे मदद करने के लिए मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के माध्यम से किसानों के खाते में साल में दो बार 02-02 हजार रुपये जमा कराने की घोषणा की थी। इसी योजना की दूसरी किश्त के रूप में आज बालाघाट जिले के एक लाख 10 हजार 357 किसानों के खाते में 22 करोड़ 07 लाख 14 हजार रुपये की राशि जमा हुई है। यह एक बड़ी राशि है और इससे किसानों को आर्थिक रूप से संबल मिलेगा। केन्द्र सरकार की ओर से भी किसानों को एक साल में 06 हजार रुपये की राशि तीन किश्तों में प्रदान की जा रही है। इस प्रकार किसानों को एक साल में कुल 10 हजार रुपये की राशि मिल रही है। बालाघाट जिला प्रशासन ने एक अभियान चलाकर पात्र किसानों को इस योजना में लाभांवित करने में बड़ी भूमिका निभाई है। 
    विधायक  गौरीशंकर बिसेन ने इस अवसर पर किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में किसानों का बड़ा योगदान होता है। किसान की आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी और वह सम्पन्न रहेगा तो देश भी आर्थिक रूप से तरक्की करेगा। इसी भाव को लेकर केन्द्र सरकार द्वारा किसानों के खाते में 06 हजार रुपये एवं प्रदेश सरकार द्वारा 04 हजार रुपये की राशि जमा कराई जा रही है। जिससे किसानों को जरूरत के समय किसी के सामने हाथ फैलाने की नौबत नहीं आयेगी।
    कार्यक्रम में प्रतीक स्वरूप बोरी के किसान बारीक लाल बाफड़े, हीरापुर के महेश, दिलीप लिल्हारे, मुकदम लिल्हारे को 02-02 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा कन्या पूजन के साथ किया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त होने वाले अधीक्षक भू-अभिलेख  एमएस मार्को का अतिथियों द्वारा सम्मान किया गयउल्लेखनीय है कि इस योजना के तहत वित्तीय वर्ष में 2 समान किश्तों में कुल राशि चार हजार का भुगतान किसानों को किया जा रहा है। वित्तीय वर्ष के अंतर्गत दी जाने वाली दो समान किस्तों में से प्रथम किश्त का भुगतान एक अप्रैल से 31 अगस्त के मध्य तथा द्वितीय किश्त का भुगतान 01 सितंबर से 31 मार्च के मध्य किया जाता है। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की पहली किश्त 25 से 26 सिंतबर 2020 को प्रदेश के 7 लाख 50 हजार किसानों को 150 करोड रूपये, 2 नवंबर 2020 को 5 लाख किसानों को 100 करोड़ तथा 3 नवंबर 2020 को 5 लाख किसानों को 100 करोड़ की राशि का भुगतान किया गया है। 
वारासिवनी में खनिज विकास निगम अध्यक्ष जायसवाल शामिल हुए कार्यक्रम में
    वारासिवनी में आयोजित कार्यक्रम में मध्यप्रदेश खनिज विकास निगम के अध्यक्ष  प्रदीप जायसवाल शामिल हुए और किसानों के साथ मुख्यमंत्री  चौहान के कार्यक्रम का प्रसारण देखा।