अभिनेता संजय दत्त की जिंदगी काफी उतार चढ़ाव से भरी रही है। लेकिन, उन्हें हर विपरीत से विपरीत परिस्थिति में मुस्कुराते हुए ही देखा जाता है। जेल से रिहा होने के बाद जैसे ही जिंदगी पटरी पर चल रही थी, उनके कैंसर होने की खबर ने सबको चौका दिया। लेकिन संजय दत्त कैंसर जैसी बीमारी को हराकर फिल्मों में खूब व्यस्त है। 29 जुलाई 1959 को जन्मे अभिनेता संजय दत्त आज अपना 64 वा जन्मदिन मना रहे हैं। आइए संजय दत्त के जन्मदिन पर जानते हैं कि उनके साथी कलाकार उनके बारे में क्या सोचते हैं…
मुन्ना भाई को लेकर आश्वस्त नहीं थे: अरशद वारसी
फिल्म 'मुन्ना भाई एमबीबीएस’ और ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ जैसी फिल्में संजय दत्त के करियर की अहम फिल्में रही हैं। लेकिन, इस फिल्म को लेकर पहले संजय दत्त उतने कॉन्फिडेंट में नहीं थे। इस बात का खुलासा फिल्म में सर्किट का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरशद वारसी ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। अरशद वारसी ने कहा, 'मुन्ना भाई एमबीबीएस में पहले सर्किट की भूमिका मकरंद देशपांडे निभाने वाले थे। लेकिन फिल्म में एक गुंडे की भूमिका निभाने से उन्होंने मना कर दिया। जब मेरे पास इस किरदार का ऑफर आया तो, मैंने फिल्म तो कर ली, लेकिन डर लग रहा था कि कहीं इस फिल्म को करने के बाद मेरा करियर बर्बाद न हो जाए। यहां तक कि संजय दत्त खुद मुन्ना भाई की भूमिका को लेकर कॉन्फिडेंट नहीं थे।'
थप्पड़ वाला सीन बना गले की हड्डी: जिमी शेरगिल
फिल्म 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' की कास्टिंग में कई बार फेरबदल हुए। अभिनेता जिमी शेरगिल को पहले 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' में मुन्ना की भूमिका के लिए फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी ने अप्रोच किया था। हाल ही ‘अमर उजाला’ को दिए इंटरव्यू के दौरान खुद जिमी शेरगिल ने इस बात का खुलासा किया। जिमी शेरगिल ने कहा, 'फिल्म ‘मेरे यार की शादी है’ देखने के बाद राजकुमार हिरानी ने मुझे मुन्ना भाई की भूमिका के लिए अप्रोच किया था। बाद में जब संजय दत्त फिल्म से जुड़े तो राजकुमार हिरानी ने जहीर अली की भूमिका के लिए अप्रोच किया। भले ही यह भूमिका छोटी थी, लेकिन फिल्म का यह एक महत्पूर्ण हिस्सा था।' एक और इंटरव्यू के दौरान जिमी शेरगिल ने फिल्म की शूटिंग के दौरान का एक किस्सा शेयर करते हुए कहा था, फिल्म 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' की शूटिंग के दौरान थप्पड़ वाला सीन उनके गले की हड्डी बन गया था, लेकिन जिस सीन ने रात-दिन कई महीनों तक उनको परेशान किया, वह एक शॉट में पूरा हो गया था।'
बहुत ही भद्र पुरुष हैं संजय दत्त: माधुरी दीक्षित
हिंदी सिनेमा की धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने अभिनेता संजय दत्त के साथ 'थानेदार', 'साजन' और 'खलनायक' जैसी कई फिल्मों में काम किया। इन फिल्मों की शूटिंग के दौरान संजय दत्त और माधुरी दीक्षित के बीच रोमांस की खबरें खूब सुर्खियां में रहीं और बात शादी तक भी पहुंच गई थी। लेकिन, साल 1993 में जब मुंबई ब्लास्ट मामले में संजय दत्त का नाम आया तब से माधुरी दीक्षित और संजय दत्त के रिश्तों में दरार आनी शुरू हो गई थी और इनके रास्ते हमेशा-हमेशा के अलग हो गए। 25 साल बाद जब माधुरी दीक्षित ने संजय दत्त के साथ फिल्म 'कलंक' से वापसी की तो एक इंटरव्यू के दौरान माधुरी दीक्षित ने कहा, ‘संजय दत्त बहुत ही जेंटलमैन हैं और हर वक्त हंसाते रहते हैं।'
संजू ने कभी कभी परेशानी जाहिर नहीं की: जैकी श्रॉफ
अभिनेता संजय दत्त के साथ जैकी श्रॉफ 'खलनायक', 'मिशन कश्मीर', 'कारतूस' और 'एकलव्यद रॉयल गार्ड' और 'प्रस्थानम' जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। अभिनेता जैकी श्रॉफ का मानना है कि संजय दत्त के साथ उनका रिश्ता प्रोफेशनल नहीं, बल्कि घर जैसा है। एक इंटरव्यू के दौरान जैकी श्रॉफ ने कहा, 'मैं फिल्मों से पहले संजू को जानता हूं। उनके अंदर मैंने कोई बदलाव नहीं देखा। वह अंदर से परेशान भी अगर रहते हैं, तो कभी जाहिर नहीं करते । बल्कि परेशानी में भी दूसरे को हंसाते हैं। वह बेहतरीन कलाकार हैं ही, साथ ही बहुत अच्छे इंसान भी हैं।'
संजय दत्त की बात सही कि दुनिया पुरुष प्रधान है: ऐश्वर्या
भिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन, संजय दत्त के साथ 'हम किसी से कम नहीं' और 'शब्द' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी है। अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने संजय दत्त के पुरुष प्रधान इंडस्ट्री के बयान का समर्थन करते हुए उनकी बात को सही ठहराया था। अभिनेता संजय दत्त ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, “मैं कह सकता हूं कि यह इंडस्ट्री पुरुष प्रधान है। दर्शक फिल्म में नायक की तलाश में रहते हैं, जो नायिकाओं की तुलना में नायकों के लंबे समय तक टिके रहने की बात को साबित करता है।' ऐश्वर्या राय बच्चन ने संजय दत्त के बात समर्थन करते हुए अपनी भी बात रखी। ऐश्वर्या राय बच्चन ने कहा, 'यह सच है कि दुनिया पुरुष प्रधान है, इसके बावजूद आज महिलाएं अधिक आगे आ रही हैं।'