लंदन । इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोंटी पनेसर ने कहा है कि अगले माह भारत और इंग्लैंड के बीच शुरु होने वाली टेस्ट सीरीज में आर अश्विन, आजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा अहम भूमिका निभा सकते हैं। पनेसर ने हालांकि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इन खिलाड़ियों में शामिल नहीं किया है जिससे सभी हैरान हैं। 
उन्होंने कहा, 'भारत की बात करें तो रहाणे, उनकी बल्लेबाजी और लीडरशिप क्वालिटी ने मुझे काफी प्रभावित किया है। वहीं दूसरे नंबर पर विशेषज्ञ बल्लेबाज पुजारा हैं, वह दबाव का अच्छी तरह से सामना करते हैं और तीसरा नाम अनुभवी स्पिनर आर अश्विन का है। वह ओवर द विकेट और राउंड द विकेट दोनों तरह से विकेट ले सकते हैं। उनकी गेंदबाजी में काफी विविधता है, मुझे याद है कि उन्होंने कहा था कि स्पिन गेंदबाजी एक ऐप जैसी होती है, आपको हर छह महीने पर इसको अपडेट करने की जरूरत होती है।'
उन्होंने साथ ही कहा, ' अश्विन अपनी गेंदबाजी को लगातार अपडेट करते रहते हैं। मुझे यह देखकर अच्छा लगता है कि वह किस तरह एकदम अविश्वसनीय स्पिनर बन गए हैं।'