इंदौर । इंदौर में भगवान शिव का अभिषेक करने आ रहे कमल नाथ को विधायक रमेश मेंदोला ने चिट्ठी लिखी। इस चिट्ठी में उन्होंने कमल नाथ से कहा कि यदि वह सच्चे शिव भक्त हैं, तो अभिषेक करने से पहले काशी और मथुरा में अवैध अतिक्रमण हटवाने के हिंदू समाज के संकल्प का समर्थन करें। मेंदोला ने लिखा, भक्ति का ढोंग किया तो भोलेनाथ उग्र बनकर गांधी की कांग्रेस के विसर्जन की अंतिम इच्छा पूर्ण कर देंगे। भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने हिंदू समर्थक साबित करने के प्रपंच में लगे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और कमलनाथ को चिट्ठी लिखकर घेर लिया है। उन्होंने लिखा कि ये जानकर मुझे प्रसन्नता हुई कि आप इंदौर में रुद्राभिषेक करने वाले है।
अयोध्या में राम जी के मंदिर के निर्माण से देश का वातावरण ऐसा बदल गया है कि एफिडेविट देकर भगवान को काल्पनिक मानने वाले लोग अब अभिषेक करने लगे है। कमलनाथ जी मैं बहुत विनम्रतापूर्वक आपको बताना चाहता हूं कि भगवान शिव भोले मन के है वो छल कपट सहन नहीं करते इसीलिए उनका एक नाम भोलेनाथ है।महोदय इसलिए आपसे आग्रह है कि आप अभिषेक के पहले काशी में ज्ञानवापी परिसर और मथुरा में भगवान कृष्ण की जन्मभूमि को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कर हिंदू समाज को सौंपने के सनातन संकल्प को समर्थन देने की घोषणा करे और इसके बाद ही अभिषेक करें। महोदय यदि आप खुले मन से भगवान की भक्ति करना चाहते है तो महाकाल और ओंकारेश्वर के बीच देवी अहिल्याबाई की पुण्यभूमि इंदौर से काशी और मथुरा में अतिक्रमण हटाकर हिंदू समाज को उसका के संकल्प को समर्थन देने में आपको कोई तकलीफ नहीं होगी और यदि आप राजनीतिक प्रपंच के चलते भक्ति का ढोंग कर रहे है तो महोदय भगवान शिव संहारकालमें भयंकर रूप धारण कर संहार करनेवाले उग्र भी है उनका क्रोध कांग्रेस के विसर्जन की गांधीजी की अंतिम इच्छा को पूर्ण कर देगा।