मुंबई: 'हर कोई शालीन और विनम्र है, उसी तरह सलमान खान भी हैं।' यह कहना है सुपरस्टार शाहरुख खान का। दोनों सुपरस्टार के बीच तथाकथित दुश्मनी है, लेकिन अब यह खत्म होती दिख रही है। दरअसल, सलमान ने हाल में कहा था कि वह रियलिटी शो 'बिग बॉस 8' में शाहरुख की आगामी फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' का प्रचार करेंगे।
सलमान की इस टिप्पणी के बारे में जब शाहरुख से पूछा गया तो उन्होंने कहा, मार्केटिंग, प्रोडक्शन का हिस्सा है और हमसे जो करने के लिए कहा जाता है, हम करेंगे।
शाहरुख ने कहा, हर कोई बेहद शालीन और विनम्र है और वैसे ही सलमान भाई भी हैं। हमें अच्छा लगा कि उन्होंने सोचा कि हमें वहां आना चाहिए। अगर हमारे पास वक्त और गुंजाइश हुई, तो निश्चित तौर पर हम वहां जाएंगे।
शाहरुख ने कहा, मेरे ख्याल से हमारी फिल्म के बारे में बात करना 'बिग बॉस' का बड़प्पन है।
सलमान भाई विनम्र और शालीन : शाहरुख खान
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय