बाराबंकी । बाराबंकी जिले में एक 5 साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी हदें पार करने वाली घटना सामने आई है। आरोप है कि मासूम के साथ तीन युवकों ने रेप किया, फिर बच्ची को मरा समझकर मिट्टी में दफनाकर फरार हो गए। फिलहाल बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित बच्ची की मां ने आरोप लगाया है कि घर के सामने रहने वाले 3 व्यक्तियों ने मासूम को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म किया। बच्ची को मृत मनाकर तालाब के पास मिट्टी में दबाकर फरार हो गए। इधर घर से गायब हुई बच्ची की खोजबीन में पहुंचे परिजनों को बच्ची तालाब के पास लहूलुहान हालत में मिली। जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
पूरा मामला बाराबंकी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र का है, यहां की रहने वाली एक महिला ने अपनी 5 साल की बच्ची के साथ गांव के ही रहने वाले रिंकू, लवकुश और अमरीश पर बच्ची के साथ रेप का आरोप लगाया है। मां का कहना है कि आरोपी बच्ची को घर से बहला-फुसलाकर उठा ले गए थे, जिसके बाद उन्होंने बच्ची के साथ रेप किया। रेप के बाद बच्ची को मृत मनाकर तालाब के पास मिट्टी में दबा दिया था। लेकिन खोजबीन के बाद बच्ची का पता चल गया। बच्ची की ऐसी हालत देखकर कोहराम मच गया। जिसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
5 साल की बच्ची से रेप, मृत मानकर आरोपियों ने मिट्टी में दफनाया
आपके विचार
पाठको की राय