भोपाल। देवास की रहने वाली युवती के साथ राजधानी के हनूमानगंज इलाके में स्थित होटल में दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक प्रैम-प्रंसग के बाद उसे घुमाने के बहाने से यहॉ लेकर आया और उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबध बना डाले। पुलिस के अनुसार देवास में रहने वाली 18 वर्षीय युवती स्कूली छात्रा है। देवास में उसके ही मोहल्ले में ही रहने वाले साहिल मंसूरी नामक युवक से बीते करीब एक साल से पहचान थी। जल्द ही उनकी पहचान प्रैम-प्रंसग में बदल गई और दोनो साथ घुमने लगे। आरोप है कि बीती 23 जून को साहिल उसे बहाने से भोपाल लेकर आया था। यहां नादरा बस स्टैंड पर दोनों ने होटल में कमरा किराये पर लेकर ठहरे थे। यहॉ साहिल ने उसके साथ जर्बदस्ती शारीरिक संबध बना डाले। पीड़ीता के विरोध करने पर आरोपी ने उसे जल्द ही शादी करने का वादा किया था। उसके झांसे में आकर पीड़ीता ने उस समय शिकायत नहीं की। कुछ दिन बाद आरोपी का व्यवहार पीड़ीता के प्रति बदलने लगा और उसने उससे बातचीत करना भी बंद कर दी। पीड़ीता ने जब उससे संपर्क कर शादी करने का दबाव बनाया तब आरोपी ने उसके साथ शादी करने से इंकार कर दिया। इसके बाद युवती ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की थी। पुलिस ने जीरो पर कायमी कर घटनास्थल भोपाल का होने के कारण केस डायरी हनूमानगंज पुलिस को भेज दी। पुलिस ने असल कायमी कर आरोपी की आगे की जांच शुरू कर दी है।
देवास से स्कूली छात्रा को भोपाल लाकर होटल में किया रेप
आपके विचार
पाठको की राय