नई दिल्ली। मस्कट जाने वाली ओमान एयर फ्लाइट में उड़ान के कुछ देर बाद ही तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण वह वापस कोझिकोड एयरपोर्ट लौट गई। इस बात की जानकारी कोझिकोड कालीकट अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के अधिकारी द्वारा दी गई है। फिलहाल, सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
सुरक्षित उतारे गए सभी यात्री
कालीकट एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि 169 लोगों के साथ उड़ान संख्या डब्ल्यूवाई 298 सुबह 9.15 बजे कारीपुर हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी और तकनीकी खराबी के कारण अपनी यात्रा के कुछ मिनट बाद ही वापस आ गई और सुरक्षित रूप से उतर गई।
पायलट की सूझबूझ से हुई सामान्य लैंडिग
एयपोर्ट के अधिकारी ने बताया, "यह एक सामान्य लैंडिंग थी, विमान सुरक्षित रूप से उतर गया।" उन्होंने कहा, "विमान ने उतरने से पहले ईंधन जलाने और हल्का होने के लिए दो घंटे से अधिक समय तक हवाईअड्डे का चक्कर लगाया।"