भोपाल। राज्य शासन ने 9 आईएएस के तबादले किए हैं। 2007 बैच के आईएएस स्वतंत्र कुमार सिंह को पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में सचिव बनाया गया है। जेल विभाग के अपर सचिव ललित कुमार दाहिया को कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग का अपर सचिव बनाया गया है। उमा माहेश्वरी आर को राज्य शिक्षा केंद्र की अपर मिशन संचालक की जिम्मेदारी दी गई है।
इसी तरह नगरीय प्रशासन एवं विकास का अपर आयुक्त शिवम वर्मा को बनाया गया है। कैलाश वानखेड़े भी नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग में अपर आयुक्त बनाए गए हैं। लोकेश कुमार जांगिड़ को पर्यावरण विभाग में उप सचिव की जिम्मेदारी दी गई। काजल जावला को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा अपर मुख्य कार्यपाल अधिकारी, रोजगार गारंटी परिषद की जिम्मेदारी दी गई। आकाश सिंह को उप सचिव, लोक स्वास्थ्य यांत्रिक विभाग बनाया गया है। अभय सिंह ओहरिया को गृह विभाग का उप सचिव बनाया गया।
9 आईएएस के ट्रांसफर
आपके विचार
पाठको की राय