मास्को । वैगनर आर्मी की बगावत के बाद पुतिन और बेलारूस के राष्ट्रपति की एलेक्जेंडर लुकाशेंको से रविवार को पहली मुलाकात हुई है। इस दौरान दोनों नेताओं ने वैगनर चीफ प्रिगोजिन समेत कई मुद्दों पर चर्चा की है। दोनों के मिलने का वीडियो रूस की सरकारी मीडिया एजेंसी तास ने शेयर किया है। वीडियो में पुतिन बेलारूस के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर लुकाशेंको को यूक्रेन के हमलों के बारे में बता रहे हैं। पुतिन कहते हैं- हमने यूक्रेन के काउंटर ऑफेंसिव को पूरी तरह से फेल कर दिया है। लुकाशेंको मजाकिया लहजे में कहते हैं कि यूक्रेन का काउंटर ऑफेंसिव तो है ही नहीं। इस पर पुतिन ने कहा- हमला तो किया था पर रूस ने उसे नाकाम कर दिया।
पुतिन से मिले बेलारूस के राष्ट्रपति
आपके विचार
पाठको की राय