भारतीय महिला हॉकी टीम को बुधवार को जर्मनी के खिलाफ 0-2 से हार का सामना करना पड़ा। सविता पूनिया की अगुवाई वाली टीम को अपने जर्मनी दौरे पर यह लगातार तीसरी बार हार झेलनी पड़ी।भारतीय टीम तीसरे और अंतिम मैच में खाता भी नहीं खोल सकी तो वहीं मेजबान टीम की तरफ से नाइक लोरेंज (52वां मिनट) और चार्लोट स्टेपनहॉर्स्ट (54वां मिनट) ने गोल किया। इससे पहले भारतीय टीम को अपने पिछले दो मुकाबलों में भी चीन (2-3) और जर्मनी (1-4) से हार का सामना करना पड़ा था।गेम के पहले क्वार्टर में दोनों टीमों ने अपने चिर-परिचित अंदाज में मैच की शुरुआत की और जर्मनी खिलाड़ियों ने अपने रक्षण को मजबूत रखा। तीन मैचों का जर्मनी दौरा चीन में होने वाले एशियाई खेलों की तैयारियों का हिस्सा था।
भारतीय महिला हॉकी टीम को जर्मनी दौरे में मिली लगातार तीसरी हार
आपके विचार
पाठको की राय